नई दिल्ली : आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मामले में आज सुनवाई हुई। उन्हें आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। अदालत में सिसोदिया की यह नियमित उपस्थिति थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है और फिलहाल मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित रखा गया है। सिसोदिया को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में फरवरी में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया था।