Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Election से पहले मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी राहत, SC ने दी ये मंजूरी

Delhi Assembly Election ; नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई है। सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। वहीं आज दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पॉस्ट शेयर करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली में आप अकेले ही अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसी बीच आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी राहत दी है।

SC से मनीष सिसोदिया को मिली राहत

दरअसल, मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि जमानत की शर्तों के मुताबिक उन्हें एक हफ्ते में दो बार जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी देनी होती थी। आज सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के आग्रह को स्वीकार करते हुए इस शर्त को हटा दिया है। हालांकि, कोर्ट ने सिसोदिया को कहा हे कि वो नियमित रूप से ट्रायल में शामिल होंगे।

सिसोदिया ने कोर्ट का आभार व्यक्त किया

वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कोर्ट का आभार व्यक्त किया है। सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर लिखा- माननीय सुप्रीम कोर्ट का ह्रदय से आभार, जिसने जमानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है। यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है। मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा। जय भीम, जय भारत ।

Exit mobile version