Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मनोज तिवारी ने प्रियंका गांधी के ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग पर कहा- ‘उनका भारत से कोई मतलब नहीं’

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था। इस पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि प्रियंका गांधी के बैग पर फिलिस्तीन लिखा है, तो आप समझ लीजिए कि उनका भारत से कोई मतलब नहीं है। अभी तो कुछ दिन पहले तक इटली लिखा हुआ था, अब फिलिस्तीन लिखा हुआ है। पता नहीं भारत कब लिखा जाएगा? उनके मन में भारत के लिए प्रेम नहीं है। उनके परिवार के लोग दुनिया में जाकर भारत की बुराई करते हैं। वो भारत के नहीं, फिलिस्तीन के पक्षधर हैं।

भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सेना भवन से कौन फोटो कहां गया है, थोड़ी देर के लिए इधर से उधर रखा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो देश के सभी प्रधानमंत्रियों का फोटो लगाने के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय बना दिया है। लेकिन अब चिट्ठी चुरा-चुरा के लोग चले जा रहे हैं। अभी पता चला है की सोनिया गांधी नेहरू जी की लिखी हुई बहुत सारी चिट्टियां 51 बक्सों में लेकर चली गई हैं। तो इसकी बात करनी चाहिए। फोटो तो जिसकी जहां है, वो बनी रहेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है वो हारने वालों की लिस्ट है। जीतने वालों की लिस्ट जारी कीजिए, उसके लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद के शीतकालीन के दौरान फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचीं। बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बैग के जरिए सीधा मैसेज दिया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो। इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी।

Exit mobile version