शहीद जवान विक्की पहाड़े की पार्थिव देह छिंदवाड़ा लाई गई, CM मोहन भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे

छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े की पार्थिवदेह को आज सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां लाया गया। वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के अलावा परिजनों तथा नगरवासियों ने शहीद जवान विक्की पहाड़े की पार्थिवदेह की ससम्मान अगवानी की। पार्थिवदेह को यहां शहीद जवान.


छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े की पार्थिवदेह को आज सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां लाया गया। वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के अलावा परिजनों तथा नगरवासियों ने शहीद जवान विक्की पहाड़े की पार्थिवदेह की ससम्मान अगवानी की। पार्थिवदेह को यहां शहीद जवान के निवास पर ले जाया गया है। उनकी अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ यहीं पर की जाएगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जवान के अंतिम दर्शन के लिए नगर में भीड़ उमड़ पड़ी है। चार मई को आतंकवादियों ने पुंछ क्षेत्र में वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस वजह से पांच जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान विक्की पहाड़े ने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और पांच वर्षीय एक पुत्र है। पहाड़े तीन बहनों के बीच एकलौते भाई हैं।

- विज्ञापन -

Latest News