नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई मुठभेड़ में आगरा का लाल कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुआ है। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक आवास ताजगंज के प्रतीक एन्क्लेव पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख रुपए का चैक पकड़ाया तो वह बिलख गई।
दिल को झकझोर रही एक मां की यह दर्दभरी पुकार…एक मां ही जानती है उसने क्या खो दिया #agra #Rajouriencounter #MartyrCaptainShubhamGupta pic.twitter.com/73WTRMzNZi
— seema sharma (@seemapkesari) November 24, 2023
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की मां ने रोते हुए कहा कि प्रदर्शनी मत करो, मुझे मेरा बेटू शुभम वापिस लौटा दो। शहीद शुभम की मां ने मंत्री से चैक नहीं पकड़ा बल्कि बलिखते हुए बस एक ही बात कहती रही कि मुजे मेरा बेटा वापिस लौटा दो मेरा लाल मुझे लौटा दो। मुजे ये चैक , ये रुपए नहीं चाहिए मुझे मेरा लाल लौटा दो। शहीद की मां का ऐसा हाल देख वहां खड़े हर शख्स की आंखें नम हो गईं। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मां की हालात देख निशब्द हो गए।
मंत्री के चैक पकड़ाने पर एक मां का बांध टूट गया और वो बस यहीं कहे जा रही थी, ‘मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ, मत करो, मत करो..मेरे प्यारे बेटे को बुला दो. मेरे दुनिया खत्म हो गई. मेरा सबकुछ खत्म हो गया. मेरे बेटू शुभम आ जा…” बुरी तरह रोती बिलखती शहीद शुभम की मां के ये शब्द हर किसी का कलेजा चीर रहे थे।
वहीं मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शहर की एक सड़क का नाम शुभम गुप्ता के नाम पर रखा जाएगा, जबकि पैतृक गांव कुआं खेड़ा में स्मारक भी बनेगा। बलिदानी के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक एन्क्लेव और पैतृक गांव कुआं खेड़ा पर उमड़ रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर सेना के लोग भी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर दोपहर 3:30 बजे विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। शुभम का अंतिम संस्कार कुआं खेड़ा गांव में होगा।