मेरठः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक केमिकल से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना लोकल पुलिस और फायर विभाग को दी। इस मौके पर पहुंची फायर विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को तड़के करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास दिल्ली से मेरठ आते समय रोड पर चलती ट्रक के पिछले टायर में घर्षण के कारण आग लग गई। आग लगते ही पूरे ट्रक में फैल गई। ट्रक के पिछले हिस्से में रखे केमिकल में आग पहुंच गई थी। इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक को किसी तरह से रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। इस अग्निकांड की सूचना फायर विभाग को दी गई।
सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंची और 2 गाड़ियों की मदद से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।