Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली मेट्रो में 29 अगस्त को सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में 29 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने यात्रा की और एक दिन पहले ही दर्ज किया गया रिकॉर्ड टूट गया। 29 अगस्त को 69.94 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की।

वहीं 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था। सफर की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए प्रयोग किए गए मेट्रो लाइन के गलियारों की संख्या के आधार पर की गई है। यानी यदि कोई यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने में मेट्रो की दो लाइन पर यात्रा करता है तो उसकी गिनती दो बार की जाएगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो का अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने का मिशन हर दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है और इसके परिणामस्वरूप दिल्ली मेट्रो ने 29 अगस्त 2023 को एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया और एक दिन में यात्रियों की 69 लाख से ज्यादा यात्राएं (अलग-अलग लाइन पर) दर्ज की गयीं।”

सोमवार से पहले 10 फरवरी 2020 को यह आंकड़ा 66,18, 717 था। यह आंकड़ा कोविड महामारी की शुरुआत से पहले का है, जिसके कारण यातायात नियम और तौर-तरीके बदल गये थे।

डीएमआरसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दर्ज कुल यात्राओं में रेड लाइन पर 7,65,059 लोगों ने, येलो लाइन पर 19,11,239, ब्लू लाइन पर 14,90,171 और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 61,041 लोगों ने यात्रा की।

Exit mobile version