Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेघालय मंत्रिमंडल ने NTPC के 565 करोड़ रुपये बिजली बकाये का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

शिलांग: मेघालय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के लंबित 565 करोड़ रुपये के बिजली बकाया को 20 किश्तों में चुकाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रदेश के बिजली मंत्री ए.टी. मंडल ने इसकी जानकारी दी।मेघालय बिजली विभाग के बकाया चुकाने के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी।
पत्रकारों से बात करते हुए मंडल ने कहा कि बिजली बकाया बढक़र 665 करोड़ रुपये हो जाने के बाद विभाग ने एनटीपीसी से बातचीत की। इसके बाद बैठक में 20 किश्तों में बकाया चुकाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।उन्होंने कहा कि अगर बकाया को जारी रखने की अनुमति दी गई तो ये जल्द ही 1,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा और बोझ बन जाएगा।
Exit mobile version