Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेघालय के मुख्यमंत्री Conrad Sangma ने CM केसीआर से की मुलाकात

हैदराबाद: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने गुरुवार को प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से शिष्टाचार मुलाकात की। संगमा गुरुवार प्रगति भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री केसीआर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद चाय पार्टी का आयोजन किया गया। कुछ देर तक दोनों मुख्यमंत्री ने बैठक की। बाद में मुख्यमंत्री केसीआर ने सीएम संगमा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। बाद में मुख्यमंत्री केसीआर ने संगमा को विदाई दी। इसके बाद संगमा मेघालय वापस लौटे। इस अवसर पर मंत्री केटीआर, हरीश राव, एर्राबेली दयाकर राव, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, मधुसूदनचारी, विधायक रोहित रेड्डी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री वेणुगोपाल चारी, बीआरएस नेता दासोजू श्रवण, के वामसीधर राव और अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version