Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जल शक्ति विभाग में नियुक्त मल्टी पर्पस वर्कर्स की मांगों को बजट सत्र मार्च 2023 मे रखने बारे CM को भेजा ज्ञापन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी): हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग में पैरा नीति के तहत मल्टी पर्पस वर्करों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा! ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 2020 व साल 2021 मे मल्टी पर्पस वर्कर जल शक्ति विभाग द्वारा नियुक्त किये गये थे। उन्होंने बताया कि पैरा नीति के तहत हम मल्टी पर्पस वर्कर्स की नियुक्ति 6 घंटे के लिए हुई थी, जबकि विभाग द्वारा, हम मल्टी पर्पस वर्कर्स से 8 से 10 घंटे बिना किसी अवकाश के काम ले रहा है। जिसके लिए हमे 3900 रुपए प्रति माह शुल्क दिया जा रहा है, जिससे हमारे परिवार का जीवन बसर व पालन पोषण करना इस महंगाई के दौर में बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अपील करना चाहते है कि इस मार्च 2023 के होने वाले बजट सत्र में हम मल्टी पर्पस वर्कर्स को और विभागों के अनुबंध कर्मचारियों की तरह मासिक वेतन दिया जाए। ताकि हम मल्टी पर्पस वर्कर अपने अपने परिवार का जीवन बसर व पालन पोषण सही से कर सकें। तथा और विभागों के अनुबंध कर्मचारीयों की तरह ही जल्द से जल्द विभाग में नियमित करने का प्रावधान भी किया जाये।

Exit mobile version