Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेरी माटी, मेरा देश: अभियान में शामिल हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश

रांची: झारखंड से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के कांके विधानसभा अंतर्गत गोंदा मंडल के विभिन्न क्षेत्रों,मुहल्लों में आयोजित मेरा माटी,मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर आज सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहा होगा तब हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन में भारत को समर्थ, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की इच्छा होगी। हर भारतीय देश को दुनिया का नेतृत्व करते हुए देखने की इच्छा रखता है।

उन्होंने भाजपा गोंदा मंडल अध्यक्ष को गोंदा मंडल के घर – घर से मिट्टी लेकर अमृत कलश में भरकर सौंपी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया। यह हम सबका सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सब को नए भारत का दर्शन हो रहा है। पीएम मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष की एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर दिया है। प्रकाश ने कहा कि सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली भारत के लिए जो कार्यक्रम दिए गए हैं, उसी की श्रृंखला में विरासत के सम्मान वाले‘माटी को नमन वीरों को वंदन’कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को सौभाग्यशाली और गौरवशाली महसूस कर रहा हूँ। कार्यक्रम में गोंदा मंडल के अध्यक्ष, रांची जिला महामंत्री बलराम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृपाशंकर सिंह, बलराम साहु, मीरा सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद रहें।

Exit mobile version