अमृतसर में अटारी बाघा सीमा पर कनाडा से भारत की सड़क यात्रा पर निकले जसमीत साहनी 40 दिनों में भारत पहुंचे और इस अवसर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जसमीत सिंह साहनी ने कहा कि मैं कनाडा के ब्रैम्पटन का रहने वाला हूं। मैंने अपने घर से यह यात्रा शुरू की थी। इस यात्रा में हमने पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों का भी दौरा किया। सिर्फ भारतीयों को ही करतारपुर साहिब जाने की इजाजत है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के अलग-अलग शहरों की यात्रा करने के बाद यह यात्रा दिल्ली जाकर खत्म होगी। कई लोग इस काम को करने से घबरा रहे थे। अगर कोई चाहे तो मैं यह कर सकता हूं। हमारी यात्रा का एकमात्र उद्देश्य यह है कि सभी लोग एक साथ रहें और प्यार से रहें। इस मौके पर जसमीत सिंह साहनी के परिवार वालों ने कहा कि हम जसमीत के स्वागत के लिए आज अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे हैं, जो इतनी लंबी यात्रा करके आज भारत पहुंची हैं।