Goa में 90 फीसदी अपराधों को प्रवासी मजदूरों ने दिया अंजाम : CM Pramod Sawant

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया कि तटीय राज्य में करीब 90 फीसदी अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिए हैं तथा उन्होंने ठेकेदारों से इन मजदूरों को काम पर रखने से पहले ‘‘लेबर कार्ड’’ लेने का अनुरोध किया। सावंत ने पणजी में एक मई को.

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया कि तटीय राज्य में करीब 90 फीसदी अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिए हैं तथा उन्होंने ठेकेदारों से इन मजदूरों को काम पर रखने से पहले ‘‘लेबर कार्ड’’ लेने का अनुरोध किया। सावंत ने पणजी में एक मई को मजदूर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह दावा किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में काम कर रहे प्रत्येक प्रवासी मजदूर के पास राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला लेबर कार्ड होना चाहिए। गोवा सरकार निजी, असंगठित तथा औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों को लेबर कार्ड जारी करती है ताकि उनका रिकॉर्ड रखा जा सके।

सावंत ने कहा कि मजदूरों की जानकारियों पर नजर रखना आवश्यक है क्योंकि ‘‘गोवा में अपराध को अंजाम देकर प्रवासी मजदूर अक्सर अपने राज्य लौट जाते हैं तथा उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया, कि ‘गोवा में करीब 90 फीसदी अपराधों को बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया है।’’

- विज्ञापन -

Latest News