Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे मंत्री : Gopal Rai

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। राय ने यहां संवादादाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) में रेखांकित उपायों के कार्यान्वयन में अधिकारियों की ओर से हुई लापरवाही को लेकर चिंता जताई।

उन्होंने कहा, कि हमने अब फैसला किया है कि सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे, कार्यों का निरीक्षण करेंगे और सभी वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे। दिल्ली के उत्तर व उत्तरपूर्व जिलों में इन उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी राय करेंगे जबकि दक्षिणपश्चिम और पश्चिमी जिलों में निगरानी का जिम्मा कैलाश गहलोत का होगा।

पूर्वी दिल्ली और दक्षिणपूर्व जिले में निगरानी का जिम्मा आतिशी, दक्षिण और नई दिल्ली के लिए सौरभ भारद्वाज, मध्य दिल्ली व शाहदरा जिले के लिए के इमरान हुसैन और उत्तरपश्चिम जिले के लिए राजकुमार आनंद को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में जीआरएपी या ग्रैप के अंतिम चरण के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

Exit mobile version