Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नागर विमानन मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम मनाया

नागर विमानन मंत्रालय के तहत सभी संगठनों ने अपने-अपने प्रमुखों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए। केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वच्छता श्रमदान में भाग लिया और स्वच्छता ही सेवा के जन आंदोलन में भाग लेकर प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया।

ऐसे श्रमदान कार्यक्रम में से एक का नेतृत्व राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमंग वुअल्नम ने किया, जिसमें राजीव गांधी भवन से सटे सर्विस लेन और परिसर में सफाई गतिविधि की गई। नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने “श्रमदान” कार्यक्रम में योगदान दिया।

स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के संयुक्त तत्वावधान में श्रमदान और अन्य गतिविधियों में जन भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन के लिए मनाया जा रहा है।

1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत के हिस्से के रूप में एक स्वच्छता पहल, श्रमदान में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री के “एक तारीख एक घंटा एक साथ” के आह्वान के अनुरूप, देश भर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया।

नागर विमानन मंत्रालय ने अपने संगठनों के साथ मिलकर मंत्रालय के तहत संगठनों के कार्यालयों के माध्यम से स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कार्य योजना विकसित की ताकि अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने में योगदान दिया जा सके। 1 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छता अभियान और श्रमदान के लिए 140 कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Exit mobile version