विज्ञापन

मामूली-सी बहस बनी बड़ा विवाद, 2 लोगों पर चली गोलिया, मामला दर्ज

Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबट्र्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात लगभग 12बजे एक कार सवार व्यक्ति व पिकअप से टक्कर होने के बाद हुए विवाद में गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के विक्रमपुर.

Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबट्र्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात लगभग 12बजे एक कार सवार व्यक्ति व पिकअप से टक्कर होने के बाद हुए विवाद में गोली चलने से दो लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी शिवजी सिंह अपने क्रेटा कार से शितला मंदिर की तरफ से बढ़ौली चौराहे की तरफ जा रहे थे। कार को चालक मुरली चला रहा था। वह लोग शीतला मंदिर से आगे बढ़े तभी उनकी कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन का मालिक राजाबाबू व उसके दो साथी सूरज सोनकर और विकास सोनकर क्रेटा कार के चालक मुरली से विवाद व मारपीट करने लगे। बात बढ़ते देखकर कार चालक मुरली ने अपने मित्र नीतेश को फोन कर मौके पर बुलाया। कुछ ही देर में एक स्कार्पियो से चालक के मित्र नितेश सिंह, जनमेजय सिंह व रितेश कुमार मौके पर पहुंच गए।

इस बीच विवाद और बढ़ गया व फिर मारपीट होने लगा तब नितेश सिंह के द्वारा अपनी पिस्टल निकाली गयी और फायरिंग हुई जिसमें विकास सोनकर व नीतेश को स्वयं गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल विकास सोनकर व नितेश सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका इलाज चल रहा है और डाक्टर ने दोनो को खतरे से बाहर बताया है। पुलिस टीम ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही हैं। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

Latest News