विज्ञापन

आंसला से सौड़ पुंग खडड तक सड़क का उद्घाटन कर MLA राणा ने जनता को किया समर्पित

सुजानपुर (गौरव जैन): मंगलवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने करीब 4 करोड़ 12 लाख रुपए से निर्मित आंसला से सौड़ पुंग खडड तक सड़क का उद्घाटन किया। राजेंद्र राणा ने वर्ष 2018-19 में इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डलवाया था। राणा ने कहा कि जल्द ही पुंग खडड के ऊपर पुल के.

सुजानपुर (गौरव जैन): मंगलवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने करीब 4 करोड़ 12 लाख रुपए से निर्मित आंसला से सौड़ पुंग खडड तक सड़क का उद्घाटन किया। राजेंद्र राणा ने वर्ष 2018-19 में इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डलवाया था। राणा ने कहा कि जल्द ही पुंग खडड के ऊपर पुल के निर्माण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को जल्द डीपीआर तैयार करने के दिशा निर्देश दिए। जिससे कि इस सड़क को कँगरी के साथ जोड़ा जाए और जनता को हमीरपुर जाने के लिए इस सड़क का लाभ मिल सके।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याएं भी सुनी कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया कुछ को लेकर अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का हाल करने के दिए निर्देश दिए। इससे पहले निवास पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की एवं समस्याओं को सुना।

उन्होंने कहा कि आज काफी हद तक मन को संतुष्टि मिलती है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसी भौगोलिक परिस्थितियों वाले गांव सड़क की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं और शेष सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं।

Latest News