Modi Government : केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। रेड्डी ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत में क्षेत्रीय भाषाई विविधता को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश अपनी सांस्कृतिक और भाषाई विविधता में बेजोड़ है। देश भर में 121 भाषाएं बोली जाती हैं।
उन्होंने कहा, कि ‘हमारे संविधान ने शुरू में 14 आधिकारिक भाषाओं को मान्यता दी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के तहत यह संख्या बढ़कर 21 हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि ये भाषाएं भारत की संस्कृति, विरासत और ज्ञान का भंडार हैं। रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार की ऐतिहासिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) विद्यार्थियों को दो क्षेत्रीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करती है और मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देती है।
उन्होंने कहा, कि ‘यह क्रांतिकारी निर्णय शिक्षा प्रणाली को सरल बनाता है और अपनी मूल भाषा में सीखने के माध्यम से विकास को बढ़ावा देता है।’’ भाजपा नेता ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम जैसे प्रयासों का जिक्र किया, जो काशी-तमिल संगम, काशी-तेलुगु संगम और काशी-सौराष्ट्र संगम जैसी पहलों के माध्यम से सांस्कृतिक तथा भाषाई आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा, कि ‘अपनी मातृभाषाओं को संरक्षित करना राष्ट्रीय प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।