Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chhattisgarh और Rajasthan सरकारों के खिलाफ मोदी कर रहे हैं साजिश : KC Venugopal

नई दिल्लीः कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पार्टी की सरकारें बहुत लोकप्रिय है और इससे घबरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों राज्यों की सरकारों पर निशाना साधते हुए उनके मुख्यमंत्रियों की छवि खराब करने की साजिश शुरु कर दी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) तथा वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब भी कोई चुनाव सामने होता है तो श्री मोदी भाजपा के लिए ईडी या आईटी विभाग को अपना मुख्य हथियार बनाना शुरु कर देते हैं।

केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा ‘‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के लिए श्री मोदी की एक स्पष्ट साजिश है। छत्तीसगढ़ की जनता इस साजिश को समझती है और छत्तीसगढ़ के लोग ईडी का उपयोग करने के इस दुर्भावनापूर्ण अभियान का करारा जवाब देंगें।’’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘‘वे जानते हैं कि यह चुनाव एकतरफा होने वाला है इसलिए इन चुनावों को जीतने के लिए मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस (Congress) सरकार की छवि खराब करने के वास्ते एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐजेंसी के लोग हर कांग्रेस नेता के दरवाजे पर पहुंच रही है। केंद्र सरकार को बताना चाहिए महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई करने से उसे किसने रोका। मूल रूप से सट्टे में इस्तेमाल होने वाला यह एप दुबई से संचालित हो रहा है। यह स्पष्ट रूप से आपके डोमेन में है। आप इस ऐप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।’’

कांग्रेस की छतीसगढ़ (Chhattisgarh) की प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा ‘‘जब उन्हें कुछ और नहीं मिल रहा था तो वे इस तरह की बातें कर रहे थे। यहां, भूपेश बघेल द्वारा अच्छा काम किया गया है इसलिए लोग भाजपा पर भरोसा नहीं करते। जब सभी रणनीति विफल हो जाती है तो वे हमेशा इस तरह ईडी का सहारा लेते हैं। हम चुनाव के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की उम्मीद कर रहे थे और वही हो रहा है। हमें अपने द्वारा किए गए काम पर भरोसा है।

भूपेश बघेल और पूरे राज्य मंत्रिमंडल ने कड़ी मेहनत की है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोग हम पर भरोसा कर रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार’है।‘‘ गौरतलब है कि इससे पहले आज यहां भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि वह चुनाव लड़ने के लिए हवाला से जुड़े लोगों की मदद ले रहै हैं। कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हवाला गतिविधियों से जुड़े लोगों की मदद से चुनाव लड़ रही है और पैसे जुटा रही है।

Exit mobile version