विज्ञापन

मोदी ने मिर्जापुर में इंडियन आयल टर्मिनल का किया वर्चुअल शिलान्यास

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मिर्जापुर जिले के हिनौता गांव में पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडियन आयल टर्मिनल का वर्चुअल शिलान्यास किया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि 95 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस आयल टर्मिनल पर 1076 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस टर्मिनल के निर्माण से दस से 15 हजार लोगों को.

- विज्ञापन -

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मिर्जापुर जिले के हिनौता गांव में पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडियन आयल टर्मिनल का वर्चुअल शिलान्यास किया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि 95 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस आयल टर्मिनल पर 1076 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस टर्मिनल के निर्माण से दस से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अपने वर्चुअल संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि सरकार अब खुद चलकर जनता के पास जाएगी। डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए समर्पित है। उत्तर प्रदेश के विकास का अर्थ देश का विकास है। उन्होंने अपने संबोधन में गांव गरीब किसान महिलाओं को केन्द्र में रखा। इनके लिए बनी योजनाओं की चर्चा की।

हिनौता में उद्घाटन स्थल पर स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद थी। उद्घाटन स्थल पर जुटे हजारों लोगों को अपना दल सुप्रीमो केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि 1076 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले आयल टर्मिनल से दस से पंद्रह हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप रोजगार मिलेगा साथ-ही साथ रोड़ आदि के फैलाव से आस पास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने पिछले दिनों जिले में किए गए विकास के कार्यों को गिनाया। श्रीमती पटेल ने बताया कि शीघ्र ही मां विंध्यवासिनी विश्व विद्यालय के शिलान्यास किए जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि जिले के मड़िहान में जमीन आदि की औपचारिकता पूरी कर ली गई है।धन भी आवंटित हो चुका है। शीध्र प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किए जाने का प्रयास चल रहा है।

Latest News