Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोदी ने की कोरिया, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों से मुलाकात

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल तथा कोमोरोस के राष्ट्रपति अजाली असौमानी से रविवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। श्री येओल ने भारत की जी-20 अध्यक्षता तथा चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है इसलिए दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा उत्पादन, सेमीकंडक्टर एवं ईवी बैटरी प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय विशेष रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा कर क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

श्री मोदी ने कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति अजाली असौमानी से भी मुलाकात की। इस दौरान श्री अजाली असौमानी ने श्री मोदी को अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनाने में उनकी पहल एवं प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि अफ़्रीकी संघ भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान संगठन का हिस्सा बना। इससे भारत-कोमोरोस संबंधों को काफी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने जी20 सफल अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई दी। श्री मोदी ने जी-20 में शामिल होने पर अफ्रीकी संघ और कोमोरोस को बधाई दी और विकासशील देशों की आवाज को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला। दोनों नेताओं ने वर्तमान में चल रही कई पहलों पर संतोष व्यक्त किया और समुद्री सुरक्षा, क्षमता निर्माण तथा विकास साझीदारी जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

Exit mobile version