Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोदी ने त्योहारी सीजन में स्थानीय उत्पाद खरीदने पर दिया जोर

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारी हारी सीजन को देखते हुए लोगों से स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने पर जोर दिया है। मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 105वीं कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस गाँधी जयंती के अवसर पर खादी का कोई ना कोई उत्पाद ज़रूर ख़रीदें। उन्होंने कहा कि देश में त्योहारों का मौसम भी शुरू हो चुका है। सभी के घर में भी कुछ नया खरीदने की योजना बन रही होगी। कोई इस इंतजार में होगा कि नवरात्र के समय वो अपना शुभ काम शुरू करेगा। उमंग, उत्साह के इस वातावरण में वोकल फार लोकल का मंत्र भी जरुर याद रखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ” जहां तक संभव हो, आप भारत में बने सामानों की खरीदारी करें, भारतीय उत्पाद का उपयोग करें और भारत में निर्मित सामान का ही उपहार दें। आपकी छोटी सी कोशिश किसी दूसरे के परिवार की बहुत बड़ी ख़ुशी का कारण बनेगी। आप जो भारतीय सामान खरीदेंगे, उसका सीधा फ़ायदा, हमारे श्रमिकों, कामगारों, शिल्पकारों और अन्य विश्वकर्मा भाई-बहनों को मिलेगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल तो बहुत सारे स्टार्टअप भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं। आप स्थानीय चीजें खरीदेंगे तो इन युवाओं को भी फ़ायदा होगा।

Exit mobile version