नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मैदान में उतारा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दूसरी सूची में घोषित उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है।
पार्टी ने क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता तथा पूर्व लोकसभा सदस्य मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से टिकट दिया है। कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर को घोषित कर चुकी है।
तेलंगाना की 119 सदस्यों वाली विधानसभा में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राज्य विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति, भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है।