Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Dr. Mohan Yadav ने Harivansh Rai Bachchan को श्रद्धांजलि अर्पित की

Tribute to Harivansh Rai Bachchan: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कवि एवं साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी कविता का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘‘ ‘उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई, हिन्द महासागर की लहरों में जब तक तरुणाई, वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे, भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।’ पद्म भूषण से सम्मानित हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, सतरंगीनी, एकांत संगीत जैसी आपकी कालजयी रचनाएं साहित्य जगत को सर्वदा सुवासित करती रहेंगी।

Exit mobile version