राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में मूनशॉट योर यूरेका का शुभारंभ

हमीरपुर (कपिल) : राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में शनिवार को मूनशॉट योर यूरेका का शुभारंभ हुआ, जिसमें देशभर के 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रदेश में पहली बार हो रही टेक्नोलॉजी पर आधारित कार्यशाला में चुनौतीपूर्ण मुद्दों के समाधान पर आपसी विचार सांझा होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की इलेक्ट्रॉनिक्स संस्कृति को बढ़ावा.

हमीरपुर (कपिल) : राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में शनिवार को मूनशॉट योर यूरेका का शुभारंभ हुआ, जिसमें देशभर के 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रदेश में पहली बार हो रही टेक्नोलॉजी पर आधारित कार्यशाला में चुनौतीपूर्ण मुद्दों के समाधान पर आपसी विचार सांझा होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की इलेक्ट्रॉनिक्स संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी ने वैश्विक हैकथॉन इलेक्ट्रोथान 5.0-मूनशाट योर यूरेका का प्रो. आर.के. दत्ता ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आज के औद्योगिक परिदृश्य में तकनीकी प्रगति की रीढ़ हैं। आयोजकों की टीम में डॉ. गार्गी खन्ना और डॉ. धर्मेंद्र सिंह यादव शामिल रहे। उन्होंने निदेशक प्रो. एच.एम. सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. आर.एस. बंष्टू, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रदीप कुमार और एसोसिएट डीन डीआर अशोक कुमार का आभार जताया।

डॉ. धर्मेंद्र सिंह यादव ने हैकर्स के उत्साह पर कहा कि जो लीक से हटकर विचारों को बढ़ावा देते हैं। समाज की भलाई के लिए समाधान खोजने के लिए तकनीकी दृष्टिकोण रखते हैं। इलेक्ट्रोथॉन 5.0 रचनात्मकता, सहयोग, सीखने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए है, जबकि समय की कमी वाले वातावरण में तेजी से प्रोटो-टाइपिंग और समस्या-समाधान के लिए एक मंच प्रदान करता है। इलेक्ट्रोथान एक तकनीकी कार्यक्रम है, जो एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के इलेक्ट्रॉनिक स्पेक सोसाइटी के तहत चलता है। प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है कि एमएलएच मेजर लीग हैकिंग कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। हैकथॉन देशभर के कॉलेज छात्नों के लिए चुनौतीपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए एक अवसर है।

इस कार्यक्रम में देशभर के नामी एक्सपर्ट गौरव जुयाल, आदित्य ठाकुर, इंशा रामिन, देवांग शर्मा, नवोदित इंजीनियरों को प्रोग्रामिंग, डेवलपर संबंधों और अन्य विविध डोमेन की अवधारणाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्पीकर पैनल में हैं। स्पेक के अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रोथॉन केवल एक हैकाथॉन नहीं है, बल्कि सपने देखने वालों और उत्साही दिमागों के लिए एक मंच है, जो विभिन्न दैनिक समस्याओं की थाह लेना चाहते हैं। स्पेक के उपाध्यक्ष ऋतिक धीमान ने छात्रों को अपने कौशल का परीक्षण करने और ऐसे हैकथॉन में भाग लेकर प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

- विज्ञापन -

Latest News