शादी में खाना खाने से 100 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबियत, जांच के लिए भेजे नमूने

जयपुरः राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गये, जिसमें से 50 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। झुंझुनूं के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजकुमार डांगी ने बताया.

जयपुरः राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गये, जिसमें से 50 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। झुंझुनूं के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजकुमार डांगी ने बताया कि ढाणी खेडावाली में एक शादी में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गये। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक 50 लोगों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

उन्होंने बताया कि शादी में खाना खाने के बाद शुक्रवार सुबह तक 100 से अधिक लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि 50 लोग अब भी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि मिठाई के नमूनों को जांच के लिये भेजा जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News