Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए साल के जश्न पर Mumbai के रेलवे स्टेशनों पर 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

4 Thousand Policemen Deployed

4 Thousand Policemen Deployed

4 Thousand Policemen Deployed : नए साल का स्वागत करने के लिए हर साल भारी तदाद में टूरिस्ट मुंबई का रुख करते हैं। इस साल संभावना जताई जा रही है कि मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ बढ़ेगी। इसे लेकर आरपीएफ ने तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे पुलिस आयुक्त रवींद्र शिसवे ने नए साल की तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी तदाद में टूरिस्ट मुंबई आते हैं। गत वर्षों में देखा गया है कि टूरिस्ट साउथ मुंबई की तरफ ज्यादा आते हैं। मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र है। बहुत तादाद में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, वेस्टर्न से जब वे आते हैं तो चर्च गेट, मरीन लाइंस स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है। इसी तरह सेंट्रल से आने वालों की भीड़ सीएसएमटी पर देखने को मिलती है।

रवींद्र शिसवे ने कहा, कि ‘हम लोगों ने नए साल को लेकर प्लानिंग की है। आज के दिन रेलवे स्टेशनों पर चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी डयूटी पर रहेंगे। महिला सुरक्षा को लेकर ट्रेनों की लेडीज कंपार्टमेंट में एक महिला पुलिसकर्मी मौजूद होंगी। रात के वक्त चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे। सीसीटीवी फुटेज की हम लोग लाइव मॉनिटरिंग करने वाले हैं। आम तौर पर घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखी जाती है, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी इन प्वाइंट्स पर लगातार लाइव मॉनिटरिंग करती रहेगी।‘

अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है, तो तुरंत उसे हिरासत में लिया जाएगा। कॉलेज के कुछ छात्र भी हमारे साथ जुड़ने वाले हैं। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि नए साल का जश्न मनाने के दौरान अगर उनकी वजह से किसी को परेशानी होती है तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अलावा, स्टंट करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर रील्स न बनाने की सलाह दी। टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी डय़ूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि रात के वक्त भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो 1512 पर कॉल करे। कॉल की सूचना मिलने के बाद 10 से 15 मिनट में मदद मिल जाएगी।

Exit mobile version