Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश में Corona के 4000 से अधिक नए मामले आए सामने, 8 लाेगाें की हुई मौत

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और 8 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 172 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,66,433 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,49,671 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1769 घटकर 47246 रह गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 531547 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6037 बढ़कर 44370878 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 91 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में 37, पश्चिम बंगाल में 35, कर्नाटक में 21, चंडीगढ़, झारखंड और पुड्डुचेरी में चार-चार, मेघालय में तीन, आन्ध्र प्रदेश और लद्दाख में दो-दो तथा गोवा और मणिपुर में एक-एक मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सबसे ज्यादा 409 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में केरल में 393, तमिलनाडु में 213 और पंजाब में 154, राजस्थान में 140, हरियाणा में 135, हिमाचल प्रदेश में 114 सहित अन्य राज्याें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी पाई गई है।

Exit mobile version