Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान विधानसभा चुनाव में 54 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान

जयपुर : राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में 54 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान कर चुके हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 80 वर्ष उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। बुधवार से शुरू हुयी होम वोटिंग में शुक्रवार तक प्रदेश भर में 54 हजार 215 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग, बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग, गुरूवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्याग एवं शुक्रवार को 10,807 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि पात्र 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं।

पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान कराया जा रहा है। अब तक एक हजार मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहें हैं, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार घर जाकर उनका मतदान कराया जाएगा। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 7003 मतदाताओं का वोट डालना शेष है ।

Exit mobile version