Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छठ के लिए 900 से अधिक घाट तैयार, अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी : Saurabh Bhardwaj

नई दिल्लीः दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि आगामी छठ पूजा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 900 से अधिक घाट तैयार किए गए हैं और श्रद्धालुओं को तंबू, रोशनी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें व्रती उपवास करती हैं और अंतिम दो दिन सूर्य देव को ‘अघ्र्य’ देते हैं । भारद्वाज ने बताया, कि ‘इस साल दिल्ली सरकार ने 900 से अधिक छठ घाट तैयार किए हैं। श्रद्धालुओं के लिए तंबू, रोशनी और ध्वनि की व्यवस्था की जाएगी। हम चाहते हैं कि श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव हो।’’

उन्होंने कहा कि सभी को खुशी-खुशी सूर्य देव को अघ्र्य देना चाहिए और छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। छठ पूजा दिवाली के छह दिन बाद मनाई जाती है, और मुख्य रूप से इसे बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। देश के अन्य हिस्सों अथवा विदेश में भी रहने वाले इन राज्यों के लोग इसे मनाते हैं। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल ‘अघ्र्य’ देने के लिए यमुना के तट पर जुटते हैं, लेकिन नदी में प्रदूषण और झाग अक्सर उनके लिए जोखिम पैदा करते हैं। इसलिए, कई परिवार इसे पार्क, बगीचों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मनाते हैं, जहां अस्थायी ‘घाट’ तैयार किए जाते हैं।

Exit mobile version