Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोरोना के तीन हजार से अधिक नये मामले, 15 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 15 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 2,459 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,71,072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,56,716 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3998 घटकर 40177 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 531584 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 7698 बढ़कर 44384955 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 139 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, मिजोरम में 29, बिहार में 13, त्रिपुरा में 11, मणिपुर में सात, राजस्थान में पांच, अरुणाचल प्रदेश में चार मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 1108 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में महाराष्ट्र में 581, हरियाणा में 426 और उत्तर प्रदेश में 398, दिल्ली में 321, छत्तीसगढ़ में 265, तमिलनाडु में 219, पंजाब में 194, गुजरात में 147, हिमाचल प्रदेश में 124, कर्नाटक में 104, झारखंड में 100 तथा अन्य राज्यों आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।

Exit mobile version