Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत, 3 घायल

बहराइच (उप्र): बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई तथा तीन अन्य जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा बौंडी मार्ग पर नकछेदपुरवा गांव के पास एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक अन्य मोटरसाइकिल से भी टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार रंगीता देवी (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति सुरेंद्र कुमार (35 वर्ष), दो बेटे अभिषेक (दो वर्ष) तथा ऋषभ (तीन माह) और गुड्डू (34 वर्ष) नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां ऋषभ की भी मृत्यु हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मृतक मां-बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा तीनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version