नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने संसद में पराली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, पूरे देश में कोई भी किसान ख़ुशी से पराली नहीं जलाता, पराली की समस्या से निपटने की ज़िम्मेदारी सांझी है। पंजाब सरकार किसानों को पराली के लिए 1000 रु प्रति एकड़ दे रही, अगर केंद्र 1500 दे तो जल्दी समाधान हो सकेगा।
संदीप पाठक ने कहा, पराली का स्थाई समाधान फसल विविधीकरण है, अन्य खरीफ फसलों का धान के मुकाबले एमएसपी बेहद कम, पंजाब सरकार धान और बाक़ी फसलों के MSP के बीच के अंतर को देने को तैयार है। उन्होंने पूछा कि, क्या केंद्र सरकार एमएसपी बराबर करने की योजना बनाने पर कोई काम कर रही है? पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने MSP बराबर करने और पराली ना जलाने को लेकर ₹1500 सहायता राशि पर कोई जवाब नहीं दिया, पाठक ने कहा, जवाब से संतुष्ट नहीं।