Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मप्र : पिकअप वैन के खाई में गिरने से राजस्थान के चार लोगों की मौत

शिवपुरी (मध्य प्रदेश): शिवपुरी जिले में शनिवार तड़के एक पिकअप वैन के खाई में गिर जाने से भैंसे को लेकर राजस्थान जा रहे चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नरवर चौकी के प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर निवासी नासिर कुरैशी (20), सन्नू कुरैशी (32), समीर कुरैशी (22) और फरमान कुरैशी (25) शिवपुरी में भैंसे सें खरीद कर घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि चारों एक पिकअप वैन में यात्रा कर रहे थे जिसमें कई भैंसे लदी थी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर हुए हादसे में कई भैंसे की भी मौत हो गई।
शर्मा ने बताया कि संभवत: चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और इसकी वजह से पिकअप वैन खाई में लुढक़ गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में वाहन सवार चार लोगों और चार भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

Exit mobile version