Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MP NEWS : विश्वविद्यालय के छात्रवास में रात्रि भोजन के बाद 50 छात्र बीमार

अनूपपुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के महिला छात्रवास में भोजन करने के बाद 50 से अधिक छात्र कथित तौर पर खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार हो गए। कुछ छात्रों के अनुसार, सोमवार को छात्रवास के मेस में रात्रि भोजन करने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की समस्या हुई। छात्रों ने बताया कि उन्होंने रात के भोजन में आलू और फूलगोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल खाई थी। रात करीब 11 बजे उनमें से कई बीमार पड़ने लगे।
कुछ छात्रों ने दावा किया कि आलू की सब्जी के कारण उनकी तबीयत खराब हुई।

छात्रों ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, यह खाद्य संक्रमण का मामला है। किसी को भी विश्वविद्यालय के बाहर उपचार के लिए नहीं भेजा गया है। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छात्र अपने कमरों में लौट गए।

Exit mobile version