Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MP Sahney की विदेश मंत्रालय से अपील, फिर शुरू की जाए कनाडा में भारतीय मूल के लोगों के लिए वीजा

नई दिल्ली : पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों, जिनके पास ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड नहीं हैं, के लिए वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। साहनी ने कहा कि उन्हें भारतीय प्रवासियों विशेषकर पंजाबियों से हर दिन कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं कि वे अपने माता-पिता की गंभीर बीमारी के कारण पारिवारिक विवाह और अन्य पारिवारिक आपात स्थितियों में भी भारतीय वीज़ा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। पंजाब के हर दूसरे घर में परिवार का कोई न कोई सदस्य कनाडा में है।

साहनी ने कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा से बात की जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वे केवल मृत्यु के मामलों के लिए आपातकालीन वीजा पर विचार कर सकते हैं। किसी अन्य आपात स्थिति के अन्य सभी मामलों के लिए, वह विदेश मंत्रालय से नीति दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे है। साहनी ने विदेश मंत्री से अपील की कि कनाडा में भारतीय मूल के लोगों को वीजा जारी न करने से उन्हें काफी दिक्कत होगी और उनके भीतर अलग थलग होने का डर है।

साहनी ने उम्मीद जताई कि सद्भावना के चलते विदेश मंत्रालय कनाडा में अपने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास को वीजा जारी करने के निर्देश जारी करेगा। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि भारतीय दूतावासों में कर्मचारियों की कमी के मामले में ई-वीजा देने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन हम अपने ही भाइयों और बहनों को उनकी गलती के बिना दंडित नहीं कर सकते।

Exit mobile version