Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MP Vikramjit Sahney ने राज्यसभा में आयुष्मान भारत के तहत आंकड़ों में विसंगतियों का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली : पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भुगतान के आंकड़ों में विसंगतियों के संबंध में सवाल उठाया। उन्होंने मंत्रालय द्वारा संसद को दिए गए आंकड़ों आरटीआई में दिए गए जवाब में भारी भिन्नता पर प्रकाश डाला।

साहनी ने कहा कि जून 2023 में आरटीआई के तहत एक जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार किया कि आयुष्मान भारत के तहत वर्ष 2022 और 2023 में क्रमशः 53% और 74% मामले भुगतान के लिए लंबित हैं, जबकि संसद में, मंत्रालय ने कहा कि इन दो वित्तीय वर्षों के लंबित भुगतान केवल 2.2% और 5.22% हैं।

उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि कौन से आंकड़े सही है और स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकड़े प्रबंधन को सही करना चाहिए एवं पंजाब राज्य में आयुष्मान भारत के तहत भुगतान का सही आंकड़ा भी प्रस्तुत करना चाहिए। साहनी ने आशा व्यक्त की कि जैसा कि उत्तर में कहा गया है, वास्तविकता में भी आयुष्मान भारत के 50% भुगतान स्वचालित रूप से जारी हो जाते हैं।

साहनी ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के कुल लाभार्थियों के आंकड़ों में भी एक गंभीर विसंगति है। आरटीआई में दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष के दौरान योजना के 14.85 लाख लाभार्थी हैं और संसद के जवाब में यह 1.63 करोड़ बताए गए है।

Exit mobile version