Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए मोहम्मद यूनुस तैयार

बांग्लादेश में स्थिति निरंतर बदल रही है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से जहां बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी और देश में अंतरिम सरकार के गठन का रास्ता साफ कर दिया। वहीं देश में अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस ने हामी भर दी है। जबकि बांग्लादेश की सभी घटनाओं पर भारत के साथ तमाम पड़ोसी और विदेशी देश भी नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं के प्रमुख, कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं के विरोध के कारण राष्ट्रीय संसद को भंग कर दिया। इन सबके बीच आज बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया है। साल 2006 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता और ‘नागरिक शक्ति’ नाम की राजनीतिक पार्टी के संरक्षक मोहम्मद युनुस विरोध छात्र संगठनों के आग्रह पर देश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो गए हैं।

 

Exit mobile version