मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य परिवहन (एसटी) निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की। इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू किए जाने संबंधी समारोह के बाद एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-ठाणे-पुणे मार्गों पर कुल 100 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी।शिंदे ने राज्य परिवहन को महाराष्ट्र की जीवनरेखा बताया और इससे अत्यधिक गुणवत्ता एवं जन उन्मुख लाभकारी सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा।
शिंदे ने बस अड्डों पर स्वच्छता एवं उनके सौंदर्यीकरण के लिए शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के नाम से एक मुहिम भी शुरू की। मराठी अभिनेता मकरंद अनासपुरे को राज्य परिवहन का सद्भावना दूत बनाए जाने की घोषणा की गई। राज्य परिवहन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में एसटी बसों से तीन लाख लोगों ने यात्रा की थी और इस साल अप्रैल में यह संख्या बढक़र 54 लाख हो गई।