विज्ञापन

मुनाम्बम नाव हादसा: एक मछुआरे का शव बरामद, तीन अन्य की तलाश जारी

कोच्चि: केरल में कोच्चि के पास मुनान्बम तट से दूर समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव के पलटने से लापता हुए मछुआरों में से एक का शव शनिवार को खोज एवं बचाव दल ने बरामद कर लिया। तटीय पुलिस के मुताबिक, सरत (24) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य लापता.

कोच्चि: केरल में कोच्चि के पास मुनान्बम तट से दूर समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव के पलटने से लापता हुए मछुआरों में से एक का शव शनिवार को खोज एवं बचाव दल ने बरामद कर लिया। तटीय पुलिस के मुताबिक, सरत (24) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य लापता मछुआरों की तलाश जारी है पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई, जब सात मछुआरे बृहस्पतिवार रात नाव ‘नानमा’ में मछली पकड़कर तट की ओर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे में चार लोग लापता हो गए, जबकि तीन अन्य मछुआरों को पास में मौजूद मछली पकड़ने वाले जहाज के लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने बताया कि भारतीय तटरक्षक नौकाएं, समुद्री एम्बुलेंस और अन्य बचाव दल लापता मछुआरों की तलाश में जुटे हैं।

Latest News