Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समाजवादी पार्टी ने छोड़ा MVA गठबंधन! उद्धव के सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद संबंधी पोस्ट के बाद लिया निर्णय!

MVA Alliance : महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की सराहना किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (MVA) गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा की।
महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं। सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, शिवसेना (UBT) द्वारा बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था। उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है।
आजमी ने कहा, हम MVA छोड़ रहे हैं। मैं (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं। शिवसेना (UBT) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया।
नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।
शिवसेना (UBT) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
आजमी ने कहा, अगर MVA में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?
Exit mobile version