Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गंगा और हुगली नदी तट के किनारे 1,200 किमी की जलयात्रा करेंगे नौसेना के एनसीसी कैडेट

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 500 से अधिक कैडेट गणतंत्र दिवस शिविर-2025 की तैयारी के एक प्रमुख कार्यक्रम के तहत सोमवार को गंगा और हुगली नदियों के किनारे 1,200 किलोमीटर की जलयात्रा आरंभ करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि ये कैडेट एक नयी पहल के रूप में अपने पहले विशेष नौकायन अभियान पर निकलने के लिए तैयार है। इस अभियान में देश भर से नौसेना विंग के 528 कैडेट शामिल होंगे जो उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गंगा और हुगली नदियों के किनारे लगभग 1,200 किलोमीटर की जलयात्रा करेंगे। ‘भारतीय नदिया-संस्कृति की जननी’ थीम पर आधारित इस जलयात्रा को 21 अक्टूबर को कानपुर से रवाना किया जाएगा और 20 दिसंबर को कोलकाता में यह जलयात्रा समाप्‍त होगी।

Exit mobile version