Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, CM विष्णु देव साय बोले- हमारे जवान मजबूती से लड़ रहे, पत्रकार की हत्या निंदनीय

Naxalites Killed in Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। जबकि इस इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल सन्नू कारम भी शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ को लेकर बयान दिया। उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की भी निंदा की।

सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे जवान बड़ी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं। हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है। उनके प्रति संवेदना है। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।‘

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सीएम ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बहुत ही निंदनीय है। उनका शव मिला है। सरकार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में SIT का गठन किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। ठेकेदार के बैंक अकाउंट को सील किया गया है। ठेकेदार के अवैध कब्जे को भी हटाया गया है।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लगातार प्रदेश में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों में जितनी भी वारदातें हुई हैं, चाहें वो बलौदाबाजार या सूरजपुर में हों, हर जगह कांग्रेस का कोई ना कोई व्यक्ति शामिल है। पत्रकार की हत्या में जो ठेकेदार है, वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ के सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में गया था। जब नक्सलियों ने खुद के सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार, इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।

Exit mobile version