नई दिल्ली : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले पीएम कहते थे ‘मोदी अकेले काफी है’ लेकिन इंडिया अलायंस के गठन के बाद उन्हें एहसास हुआ कि अकेले मोदी काफी नहीं हैं और उन्हें और अधिक समर्थन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें एनडीए की याद तभी आई जब भारत गठबंधन बना।
उन्होंने यह भी कहा, ”जिस एनडीए में शिव सेना और अकाली दल नहीं है वो एनडीए नहीं है” (शिवसेना और अकाली दल के बिना एनडीए अधूरा है)…शिवसेना और अकाली दल ही एनडीए की असली ताकत थे…ये एनडीए बहुत कमजोर है. सिर्फ अन्नाद्रमुक ही नहीं, बल्कि और भी पार्टियां भाजपा से नाता तोड़ लेंगी…” कल, तमिलनाडु स्थित क्षेत्रीय पार्टी अन्नाद्रमुक ने भाजपा के साथ सभी रिश्ते तोड़ दिए।