Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

New Delhi Railway Station Stampede: यात्रियों ने बताया- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात?

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इस घटना के बाद अब स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी अनाउंसमेंट के माध्यम से दी जा रही है।

मूल रूप से पटना के रहने वाले यात्री नीतीश ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि वह महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। मीडिया के माध्यम से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ की जानकारी मिली थी। हालांकि, अब स्थिति सामान्य है और रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं है।

एक अन्य यात्री उपेंद्र ने बताया कि वह महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं। प्रयागराज में स्नान के बाद वह अपने गांव लौट जाएंगे। शनिवार की घटना के बारे में पता था, लेकिन अब यहां स्थिति ठीक है और ट्रेन में भीड़ नहीं है।

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह घटना हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि 16 मृतकों की पहचान हो चुकी है। दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

इस बीच, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Exit mobile version