नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने सोमवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी को पहला नया मालवाहक विमान सी-295 सौंपा इसके साथ ही यह विमान विधिवत रूप से वायु सेना के बेड़े में शामिल हो गया। रक्षा मंत्री ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि हिन्डन वायु सेना स्टेशन में सी-295 मालवाहक विमान के अनावरण समारोह में शामिल हुआ। यह विमान विधिवत हवाई पट्टी के बिना आधे अधूरे बने रनवे से उडान भरने तथा उतरने मेंं भी सक्षम है।
नया फ़ौजी C-295 मालवाहक विमान भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल
![](https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-11-copy-49.jpg)