Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हैदराबाद में कल होगी नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक: KC Venugopal ने दी जानकारी

नई दिल्ली : नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल दोपहर 2:30 बजे हैदराबाद में होगी। यह जानकारी के.सी. वेणुगोपाल ने तेलंगाना की राजधानी में मीडिया को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य उसमें भाग लेंगे।

वेणुगोपाल ने कहा कि 4 मुख्यमंत्रियों समेत 84 लोग बैठक में शामिल होंगे जबकि 6 लोग ख़राब स्वास्थ्य या अन्य व्यक्तिगत कारणों से इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कहा कि बैठक में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीति और चुनाव-संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा होगी। वेणुगोपाल ने भरोसा जताया कि कांग्रेस तेलंगाना समेत सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग भ्रष्ट बीआरएस शासन से दुखी हैं और बताया कि कांग्रेस रविवार को विजयभेरी रैली में तेलंगाना राज्य के लिए 6 गारंटियों की घोषणा करेगी।

जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का असर तेलंगाना में भी देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार और केसीआर सरकार को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी संसद में ग़ैर-लोकतांत्रिक बिल लाए गए हैं, बीआरएस ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है।

Exit mobile version