मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का समाचार सही नहीं : Uma Bharti

भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई सांसदों और दिग्गज नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधित समाचारों के संदर्भ में कहा है कि ये सच नहीं हैं। भारती ने आज एक्स पर पोस्ट किया कि पार्टी ने प्रदेश.

भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई सांसदों और दिग्गज नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधित समाचारों के संदर्भ में कहा है कि ये सच नहीं हैं। भारती ने आज एक्स पर पोस्ट किया कि पार्टी ने प्रदेश में कुछ केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, इस निर्णय का अभिनंदन। ये सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे, जिससे पूरा प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभान्वित होगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Andhra Pradesh में एक शख्स को एक महीने का आया इतने करोड़ का बिजली बिल, दुकान मालिक देखकर हुआ हैरान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके चुनाव लड़ने का जो समाचार सामने आया है, वह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ समय के लिए कार्तिक मास में हिमालय एवं बद्री केदार जाने के लिए व्याकुल हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः देवरिया नरसंहार : सदमे में है आठ साल का बच्चा, Police कर रही जांच 

- विज्ञापन -

Latest News