विज्ञापन

Modi सरकार का अगला प्रयास भारत को उच्च आय श्रेणी में लाना : Kiren Rijiju

रीजीजू ने कहा कि भारत को दुनिया के विकसित देशों में गिने जाने के लिए प्रति व्यक्ति आय 18 हजार अमेरिकी डॉलर होने की आवश्यकता है और मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में देश को उच्च आय वर्ग वाले देशों में लाने का प्रयास करेगी।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान भारत को उच्च आय श्रेणी में लाने पर होगा ताकि देश को दुनिया के विकसित राष्ट्रों में गिना जाए। रीजीजू ने कहा कि भारत को दुनिया के विकसित देशों में गिने जाने के लिए प्रति व्यक्ति आय 18 हजार अमेरिकी डॉलर होने की आवश्यकता है और मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में देश को उच्च आय वर्ग वाले देशों में लाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कई मोचरें पर पिछड़ने के बावजूद प्रधानमंत्री के आक्रामक और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को वैश्विक राष्ट्रों की मंडली में शामिल होने के एक और कदम नजदीक पहुंचा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, पूरी दुनिया भारत को एक अगुवा के रूप में देखती है, भले ही हम उच्च आय वाले देश नहीं हैं लेकिन हमारा दर्जा काफी हद तक बढ़ गया है। रीजीजू ने शौचालय, लोगों के लिए बैंक खाते, खाद्य सुरक्षा जैसी बुनियादी आवशय़कताओं को पूरा नहीं करने के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों की आलोचना की हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं अब मोदी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा, कि एक तरफ भारत का कद वैश्विक समुदाय में बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों की बुनियादी जरूरतों को उनके दरवाजे पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर हमारे पास 30 या 40 साल पहले नरेन्द्र मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री होता तो हम तीन दशक पहले लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी कर पाते और हम आज कुछ और बात कर रहे होते। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने के बाद ही हम जीवन की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, कि मोदी सरकार ने दस वर्षों में वो काम किया, जो पिछले 60 वर्षों में कोई नहीं कर सका, खासकर कांग्रेस। पूरे देश में बैकिंग सुविधा, 4जी नेटवर्क, भोजन, बैंक खाते, एलपीजी गैस, आपके घर पर लाइट बल्ब, सड़कें, राजमार्ग जैसी चीजें आम लोगों के ये सभी सपने अब हकीकत हैं। रीजीजू ने कहा, कि मुझे लगता है कि अगला कदम भारत को उच्च-आय श्रेणी में लाना होगा, जहां आप अपना जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का सृजन करेंगे और कुल मिलाकर यह भारत की आय के स्तर को बढ़ाकर देश को अगले चरण में ले जाएगा क्योंकि हम आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत बनने के बारे में बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर और विकसित देश होगा। रीजीजू ने कहा, कि इसके लिए हमारी प्रति व्यक्ति आय कम से कम 18 हजार अमेरिकी डॉलर होनी चाहिए तभी हम एक अमीर और विकसित देश माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रति व्यक्ति आय 2,500 अमेरिकी डॉलर के आस-पास है।

Latest News