विज्ञापन

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में NIA ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

NIA ने पाकिस्तान स्थित खुफिया एजैंसियों को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकवाद रोधी संघीय एजैंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

- विज्ञापन -

NIA ने पाकिस्तान स्थित खुफिया एजैंसियों को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकवाद रोधी संघीय एजैंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने एक बयान में कहा कि ये लोग कारवार नौसेना अड्डे और कोच्चि नौसेना अड्डे से जुड़े भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे। एजैंसी ने बताया कि वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाईक को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से पकड़ा गया तथा अभिलाष पीए को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि स्थानीय पुलिस की सहायता से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए ये तीनों आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ‘पाकिस्तान इंटैलीजैंस आप्रेटिव’ (पीआईओ) के संपर्क में थे।

एनआईए की जांच के अनुसार, वे कारवार और कोच्चि के 2 नौसैनिक अड्डों में स्थित भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे और जानकारी के बदले पीआईओ से पैसे प्राप्त कर रहे थे। इस मामले में इन 3 लोगों समेत अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने अब तक 2 फरार पाकिस्तानियों सहित 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। यह मामला मूल रूप से जनवरी 2021 में आंध्र प्रदेश के ‘काऊंटर इंटैलीजैंस सैल’ ने दर्ज किया था। एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक मीर बलाज खान और गिरफ्तार किए गए एक आरोपी आकाश सोलंकी भारत के खिलाफ साजिश के तहत भारतीय नौसेना के बारे में संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने से संबंधित जासूसी गिरोह में शामिल थे।

NIA ने एक अन्य फरार पीआईओ अल्वेन के अलावा 2 अन्य लोगों-मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमान सलीम शेख का नाम भी आरोप पत्र में शामिल किया है। एजैंसी ने जून 2023 में मामले को अपने हाथ में लिया था। एआईए पाकिस्तान स्थित तत्वों और अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा जासूसी की साजिश को उजागर करने के लिए मामले में अपनी जांच जारी रखेगी।

Latest News